ये रहे BSNL के वो Plans जिन्होंने कर दी Jio-Airtel-Vi की छुट्टी, ₹99 से शुरू

डेस्क : भारत में सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में भारी इजाफा किया हुआ है, जिसके चलते कई यूजर काफी परेशान है। ऐसे में अब बीएसएनल भी इस मैदान में उतरा हुआ है और इस खेल को अपने खेमे में करने की कोशिश कर रहा है जिसके चलते उसने सभी ग्राहकों के लिए बेहतरीन प्लान तैयार किए हुए हैं।

भारत में बीएसएनएल एकमात्र ऐसी कंपनी है जो अपने प्रीपेड प्लान को आज तक सस्ता करे हुए है। बीएसएनएल(BSNL) ने किसी भी प्रकार से टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं की है। बीएसएनएल एक ऐसी कंपनियां है जो ₹200 से भी कम में सभी यूजर के लिए प्लान लेकर आई हुई है।

बीएसएनएल(BSNL) का ₹99 वाला प्लान : इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है लेकिन यह कॉलिंग की सुविधा 22 दिनों के लिए रहती है। इस प्लान में आप इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और ना ही एसएमएस की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बीएसएनल(BSNL) का ₹118 वाला प्लान : यह प्लान आपको 26 दिन के लिए मिल रहा है जिसमें आप अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। साथ ही साथ 500 एमबी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको फ्री रिंगटोन सेवा भी दी जाती है लेकिन यहां आपको SMS की सुविधा नहीं मिलेगी।

बीएसएनल(BSNL) का ₹139 वाला प्लान : इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। यहाँ पर आप रोजाना 2GB डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं यह प्लान और लोगों के लिए है जो ज्यादातर इनएक्टिव रहना पसंद करते हैं।

बीएसएनल(BSNL) का ₹147 वाला प्लान : इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, इस प्लान में आपको 30 दिन के लिए 10GB एकमुश्त डाटा का लाभ मिलता है।

₹200 के भीतर बीएसएनल ने 3 प्रीपेड प्लान लॉन्च किये हैं इस प्लान में आपको 1GB हाई स्पीड डाटा के साथ 28 दिन की वैधता मिलती है। साथ ही आप फ्री कॉलिंग कर सकते हो, जिसमें आपको 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है। यह प्लान 184,185 और 186 रुपए के हैं।