Facebook पर इस तरह के कमेंट करने से हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है जेल

डेस्क : आज के इस आधुनिक युग में हर कोई सोशल मीडिया का दीवाना हो चुका है। सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम है। आप भी फेसबुक यूज करते हैं तो हम बताने जा रहे हैं कि यहां आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यूजर्स की सुरक्षा का ख्याल रखने की कोशिश कर रहा है। यदि आप भी फेसबुक चलाते हैं तो थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि कुछ फेसबुक यूजर दूसरों के कमेंट में जाकर गलत कमेंट करते हैं। अब ऐसे में उस पर फेसबुक कार्रवाई कर सकता है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है।

आइए जानते हैं कि किस तरह के कमेंट करने से आपको बचने की ज़रूरत है

  • किसी भी तरह का जातिवाद या धर्म से जुड़ा हुआ कमेंट किसी की पोस्ट के नीचे करते हैं तो यह आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
  • यदि किसी के पोस्ट पर आप कुछ अश्लील वीडियो, फोटो या बातें करते हैं तो यहां आपके ऊपर कार्यवाही की जा सकती है।
  • यदी आप किसी को कमेंट में जाकर गाली देते हैं तो आपके खिलाफ़ एक्शन लिया जा सकता है।
  • यदि आपकी पोस्ट पर किसी ने कमेन्ट में इस तरह की हरकत की है तो आप उसके खिलाफ़ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • फेसबुक अपने सभी यूजर्स को यह ऑप्शन देता है कि यदि कोई किसी के भी कॉमेंट में कुछ गलत बात कहता है या किसी को बदनाम करने की कोशिश करता है तो वह उसके खिलाफ़ रिर्पोट कर सकते हैं। इससे फेसबुक को उस गलत सूचना की जानकारी मिल जाती है।

इस तरह की हरकतों से आपको बचना चाहिए जिससे कि फेसबुक द्वारा आपके ऊपर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही ना की जाए। यदि सभी इन बातों को लेकर सावधानियां बरतें तो फिर फेसबुक को यूज करने में कोई परेशानी नहीं होगी।