लॉन्च होने से पहले Apple iPhone 13 की कीमत हुई लीक, यहाँ देखें यूनिक फीचर और डिज़ाइन – बिना नेटवर्क के लगेगी कॉल

डेस्क : यदि आप एप्पल आईफोन लवर हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद ही दिलचस्प होने वाली है। बता दें कि इस वक्त एप्पल कंपनी ने अपना आईफोन 13 का प्राइस लीक कर दिया है। इस फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फोन नेक्स्ट जनरेशन A 15 चिप सेट पर चलने वाला है। लोग लंबे समय से आई फ़ोन 13 का इंतजार कर रहे थे। अब वह घड़ी आ गई है जब इस फोन को लांच किया जाएगा। बता दे कि 14 सितंबर की रात 10:00 बजे इस फोन को लॉन्च कर दिया गया है। आईफोन 13 का लॉन्च इवेंट उसके आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाया जाएगा। बता दें कि यदि आप इसका लॉन्च इवेंट देखना चाहते हैं तो आप एप्पल आईफोन के अधिकारी यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं। फिलहाल के लिए जो अटकले लगाई जा रही थी वह सच होती नजर आ रही है।

इस फोन को अलग-अलग पैटर्न और डिज़ाइन पर लांच किया जाएगा, बता दें कि आईफोन 13 मिनी की स्क्रीन 5.4 इंच रहेगी। वहीं आईफोन जनरल और आईफोन 11 प्रो की स्क्रीन 6.1 और 6.7 इंच रहेगी। बात करें आईफोन 11 प्रो मैक्स की तो उसकी चर्चा फिलहाल नहीं की गई है। इस फोन में आपको नौच डिस्प्ले नहीं मिलेगा, लेकिन इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इस फोन के प्रोसेसर में इस्तेमाल होने वाला सेमीकंडक्टर ताइवान द्वारा निर्मित किया गया है, जो 5nm प्लस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। फोन में LiDAR सेंसर मौजूद है। इस फोन की खास बात यह है कि यदि आप नेटवर्क में नहीं है तो भी आप मैसेज और कॉल कर सकते हैं।

आईफोन 13 मिनी की कीमत 51,314 रूपए से लकर 80,679 रूपए(प्रो मैक्स) तक है। आई फोन 13 जनरल की कीमत 58,665 है, iPhone 13 लगभग 58,665 रुपए से शुरू होगा और iPhone 13 Pro कीमत को लेकर लीक का दावा है कि एक डिवाइस की कीमत लगभग 73,337 रुपए होगी। सभी लोग एप्पल के लाइव इवेंट का इंतजार करते नजर आ रहे हैं, आप इस इवेंट को यूट्यूब पर देख सकते हैं। जल्द इन सभी की कीमत एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर दिख जाएगी।