Airtel की सिम है फ़ोन में ? यदि हां- तो ले लीजिये 200 रूपए से कम के ये प्लान्स

Desk : टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल(Airtel) अपने बेहतरीन प्लांट किस लिए भी जाना जाता है। बहुत सारे यूजर्स एयरटेल को एक सेकेंडरी सिम के रूप में रखते हैं और ताकि वह बंद ना हो उसमें रिचार्ज करवाना उन्हें अक्सर महंगा पड़ता है, लेकिन एयरटेल के कुछ प्लांस के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं जिनकी कीमत महीने के ₹200 से भी कम है। जिससे सिम भी चलती रहेगी और आपको बेहतरीन फायदा किफायती दाम पर मिलेगा


पहला है एयरटेल का ₹155 का रिचार्ज प्लान, इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है। साथ ही इसमें 1GB डाटा,300s.m.s. और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही में हेलो ट्यून्स का एक्सेस भी मिलता है .अगला प्लान है ₹179 का, 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग 300 s.m.s. और 2GB डाटा मिलता है। इसमें भी हेलो ट्यून्स का एक्सेस मिलता है


हमारे अगले एयरटेल प्लान की बात करें तो वह है ₹199 का यह प्लान भी एयरटेल यूजर्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।ये 30 दिन की वैलिडिटी देता है साथी एसटीडी और रोमिंग पैक अनलिमिटेड और 300 s.m.s. की सुविधा देने के साथ ही 3GB डाटा भी देता है .आखरी नंबर का प्लान है ₹209 का यह बाकी सारे प्लांस में से सबसे महंगा प्लान है।इस प्लान में आपको रोज 1GB डाटा मिलता है और साथ ही में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना सौ sms की सुविधा भी उपलब्ध है।