Jio को मात देने के लिए Airtel ने निकाला 100 रुपये से भी कम में ये प्रीपेड प्लान- जानें इसके बेनिफिट

डेस्क : जैसा कि हम जानते हैं इस वक्त भारत में तीन टेलीकॉम कंपनियां(Jio, Airtel, Vi) राज कर रही है। तीनो टेलीकॉम कंपनियों ने मिलकर साथ में अपने दाम बढ़ा दिए थे लेकिन वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी सिचुएशन ग्राहक के आगे रख दी थी कि यदि कोई भी ग्राहक अपना सिम पोर्ट करवाएगा तो उस मैसेज का भी कंपनियां पैसा काटेंगी। हालांकि, पहले ऐसा नहीं होता था।

बता दें कि कई ग्राहकों ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को यह शिकायत कर दी थी कि कंपनियां मनमानी कर रही है जिसके चलते ट्राई ने सीधे तौर पर चेतावनी दी थी कि कोई भी कंपनी अब सिम पोर्ट करवाने के लिए ग्राहक से पैसा नहीं लेगी। ऐसे में सबसे पहले इस बात पर जियो(Jio) ने एक्शन लिया और अपना सस्ता SMS बंडल प्रीपेड प्लान लॉन्च किया। इस सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत 199 रूपए है। अब इस लिस्ट में एयरटेल कंपनी भी कूद गई है।

एयरटेल ने मात्र 99 रूपए में अपना पहला SMS बेनिफिट रिचार्ज प्लान उतारा है, जिसमें आपको सिर्फ SMS करने की सुविधा दी जा रही है। यहां पर आपको ध्यान देना होगा कि किसी भी प्रकार से वॉइस कॉलिंग और डेटा की सुविधा नहीं मौजूद है। ऐसे में आप मेसेज से जुड़े कोई भी प्लान खरीदते समय उसकी जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले, नहीं तो इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है।