5G लॉन्चिंग के साथ Airtel-Jio में छिड़ी बहस – Airtel के बॉस Mukesh Ambani को कही ऐसी बात..

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर 2022 को देश में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया हैं. दिल्ली में आयोजित Mobile India Congress (IMC 2022) में इसकी लॉन्चिंग हुई. इस खास मौके पर देश की सभी प्रमुख टेलिलकॉम कम्पनियों के प्रमुख भी मौजूद रहे.

जियो (Jio) की तरफ से मुकेश अंबानी, एयरटेल (Airtel) की तरफ से सुनील भारती मित्तल (Suni Bharti Mittal) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone) से आदित्य बिड़ला का कार्यक्रम में एक-दूसरे से सामना हुआ. लेकिन इस इवेंट में एक दिलचस्प चीज भी देखने को मिली. इसकी चर्चा सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में खूब हुयी. चलिये आपको बताते हैं आखिर इस इवेंट का सबसे बड़ा मूवमेंट क्या रहा.

दरअसल, टेलिकॉम इंडस्ट्री में Jio ने दस्तक देकर इस सेक्टर में तहलका मचाया और कई कंपनियों को इस फील्ड से आउट भी कर दिया. देश में अब Airtel और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां ही बची हुयी हैं. और इन्हें भी लगातार घाटा झेलना पड़ रहा है. ये कंपनियां समय-समय पर Jio को लेकर बयान भी देती रही हैं. लेकिन IMC 2022 में जब तीनों कंपनी के मालिक आमने-सामने थे तो ऐसा ही कुछ देखने को नहीं मिला. यहां आलोचना की जगह ये लोग Jio और Jio के मालिक की तारीफ करते भी नजर आए.

हुआ यह कि 5G लॉन्चिंग और प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद इन कंपनी के मालिकों को भी 5G पर बोलने का मौका मिला. जब Airtel के मालिक सुनील मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने बोलना शुरू किया तो उनकी बात सुनकर हर कोई आश्चर्य चकित ही रह गया. दरअसल, सुनील मित्तल ने 5G के बारे में बोलते बोलते अचानक से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बारे में बोलना शुरू कर दिया.

सुनील मित्तल ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने रिलायंस जियो (Reliance Jio) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को लेकर एक बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा रिलायंस के मुकेश अंबानी ने टेलिकॉम सेक्टर में टेक्नोलॉजी को एक रफ्तार दी है. Airtel काफी पहले से 4G सर्विस दे रहा है, लेकिन मुकेश अंबानी ने 4G को काफी तेज गति से देशभर में बढ़ाया, जिससे हमें भी उस रफ्तार को पकड़ने के लिए तेज़ी से दौड़ना और भागना पड़ा.

Airtel ने सबसे पहले लॉन्च की थी 4G सर्विस : मालूम हो कि भारत में 4G की लॉन्चिंग सबसे पहले Airtel ने की थी. उस वक्त 4G के प्लान महंगे थे और इसे यूज करना सबके बस की बात नहीं थी. लेकिन Jio ने टेलिकॉम इंडडस्ट्री में आते ही सबकुछ बदल दिया. उसने शुरुआत में लोगों को फ्री में 4G सर्विस दी. इसके बाद काफी कम दामों में इसे लोगों को तक भी पहुंचाया. इसे देखते हुए बाकी कंपनियों को भी अपने 4G प्लान के दाम घटाने पड़े.