बेहतरीन सुविधा! सिर्फ 1 मोबाइल नंबर से हो जाएगा पूरी फैमिली का Aadhaar PVC card, जानें- पूरा प्रोसेस..

डेस्क : जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) आम लोगों का महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है, अगर आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं है तो आप केंद्र सरकार द्वारा संचालित कई सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं पा सकते है, लेकिन इसी भी UIDAI ने अब आम लोगों की सुविधा के लिए Aadhaar PVC card को लेकर एक नई सुविधा शुरू कर दी है।

अगर, हर फैमिली मेंबर को आधार पीवीसी कार्ड चाहिए तो ऐसे में फिर एक-एक कर अप्लाई करना से बेहतर है कि एक-साथ पूरी परिवार के लिए Aadhaar PVC card ऑर्डर किया जाए और आप अब ऐसा कर सकते हैं और इसके लिए जरूरी नहीं है कि रजिस्टर मोबाइल नंबर का ही यूज किया जाए। अब आप एक ही मोबाइल नंबर से फैमिली के लिए आधार पीवीसी कार्ड मंगवा सकते हैं।

मालूम हो की Aadhaar PVC card डिजिटली साइन्ड सिक्योर QR Code के साथ आता है, जो मल्टीपल सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होता है, साथ ही इस Card पर आपकी Photo और अन्य जानकारी मौजूद होती हैं। हालांकि, ये Card Free में नहीं मिलता है इसके लिए 50 रुपये का चार्ज लगता है। इस कार्ड को Virtual ID यानी VID, आधार नंबर (Aadhaar number) या फिर Enrolment ID के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है। चलिए जानते हैं कैसे मिलेगा?

यहां जानिए पूरी डिटेल में कैसे मंगवाया जाता है?

  • सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद आप Home Page पर My Aadhar Section में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना है
  • फिर अपना 12 अंक का आधार नंबर या फिर 28 अंक ka एनरॉलमेंट आईडी डालनी होगी
  • इसके बाद सिक्योरिटी Code डालें और इसके बाद Do not have registered mobile number वाले बॉक्स के आगे वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें
  • इसके बाद Non- Register या फिर कोई अलटरनेटिव मोबाइल नंबर डालें और इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें
  • सबमिट बटन दबाएं और OTP डालकर वेरिफिकेशन स्टेप को पूरा करें
  • इसके बाद Payment Option पर क्लिक करें और फिर Debit या Credit, UPI या फिर Net banking के जरिए अपनी सुविधा अनुसार किसी भी जरिए से पैमेंट कर सकते हैं
  • पैमेंट होने के बाद डिजिटल सिग्नेचर वाली रिसीपट जेरनेट होगी जिसे आप Pdf फॉर्मेट में Download कर सकते हैं।