BSNL प्लान में ₹400 से कम में 80 दिन तक चलेगा मोबाइल, साथ में पाएं अनलिमिटेड Data- कॉलिंग और SMS…

डेस्क : अगर आप भी महंगे रिचार्ज से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, बीते महीने पहले देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनी अपने प्लान्स महंगे कर दिए थे। आगे भी ये प्लान और महंगे हो सकते हैं। बता दें कि यदि आप सस्ते प्लान चाहते हैं तो एक सिम BSNL की खरीद लें।

क्योंकि BSNL के पास कई सस्ते प्लान हैं और ये अकसर कई ऑफर भी लाती रहती है। अगर BSNL के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें कंपनी 80 दिनों की अवधि के साथ-साथ असीमित मुफ्त डेटा देती है जो कि 1GB दैनिक डेटा के बाद 80 Kbps की स्पीड पर इंटरनेट देता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS भी देती है। जबकि, Vi का 399 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है जो 42 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5 GB दैनिक डेटा देता है।

यह प्लान अनलिमिटेड कॉल्स के साथ प्रति दिन 100 SMS भी देता है और अतिरिक्त बेनिफिट्स जिसमें बिंग ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और वीआई मूवीज एंड टीवी बेनिफिट्स शामिल हैं। इसमें 2 जीबी अतिरिक्त डेटा आपको मिलेगा। अगर Airtel के 359 रुपये वाले प्लान की बात करे तो यह 28 दिनों की वैलिडिट और 2 जीबी दैनिक डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS की सुविधा देता है। यह योजना अपोलो 24/7 सहित और अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन का एक्सेस भी देता है। साथ ही फ्री ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर ₹100 कैशबैक, फ्री हेलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक का भी एक्सेस मिलेगा। यह जानकारी पाठकों की डिमांड पर तैयार की गई है, इसका किसी व्यक्ति विशेष से कोई ताल्लुख नहीं है।