Reliance Jio के 5 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान,1GB की कीमत 4 रुपये से भी कम

डेस्क : रिलायंस जियो ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नए प्लान्स जारी किए हैं। जियो के इन प्लान्स में ग्राहकों को OTT के फायदे और ज्यादा से ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। जियो के सस्ते प्लान में मात्र 4 रूपए में 1 जीबी डाटा ग्राहकों को दिया जा रहा है। इन सभी प्लान्स की वैधता 56 दिन तक है। इन प्लान्स में आपको पहले की तरह ही डेटा, एसएमएस और बात करने की सुविधा प्राप्त होती है। जियो के इन प्लान्स में हुए फेरबदल को देखते हुए वोडाफोन – आईडिया और एयरटेल को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी है।

444 रूपए का डाटा प्लान जिसमें 1 जीबी 3.90 रुपए का मिलेगा : इस प्लान में सभी यूजर्स को कुल 112 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहक को 55 दिनों की वैधता मिलेगी और रोज 2 जीबी डाटा ग्राहक खर्च करेगा। हर 1 जीबी पर ग्राहक को 3.90 रुपए चुकाने होंगे।

599 रूपए का डाटा प्लान जिसमें 1 जीबी 3.50 रुपए का मिलेगा : इस प्लान में सभी यूजर्स को कुल 168 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहक को 84 दिनों की वैधता मिलेगी और रोज 2 जीबी डाटा ग्राहक खर्च करेगा। हर 1 जीबी पर ग्राहक को 3.50 रुपए चुकाने होंगे।

999 रूपए का डाटा प्लान जिसमें 1 जीबी 3.90 रुपए का मिलेगा : इस प्लान में सभी यूजर्स को कुल 252 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहक को 84 दिनों की वैधता मिलेगी और रोज 3 जीबी डाटा ग्राहक खर्च करेगा। हर 1 जीबी पर ग्राहक को 3.90 रुपए चुकाने होंगे।

2399 रूपए का डाटा प्लान जिसमें 1 जीबी 3.20 रुपए का मिलेगा : इस प्लान में सभी यूजर्स को कुल 730 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहक को 365 दिनों की वैधता मिलेगी और रोज 2 जीबी डाटा ग्राहक खर्च करेगा। हर 1 जीबी पर ग्राहक को 2.68 रुपए चुकाने होंगे।

3499 रूपए का डाटा प्लान जिसमें 1 जीबी 3.10 रुपए का मिलेगा इस प्लान में सभी यूजर्स को कुल 1095 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहक को 365 दिनों की वैधता मिलेगी और रोज 3 जीबी डाटा ग्राहक खर्च करेगा। हर 1 जीबी पर ग्राहक को 3.10 रुपए चुकाने होंगे। इस प्लान में ग्राहक को 100 एसएमएस रोज़ाना मिलेंगे और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी प्राप्त होगी।