ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा! महज ₹500 से कम में मिलेगा 300Mbps का डाटा, Jio- Airtel की बोलती हुई बंद..

डेस्क : आज के समय में बिना इंटरनेट के लोग कई सारे काम नहीं कर पाते हैं। इंटरनेट ऑफिस के काम से लेकर पढ़ाई तक में सहायक साबित हो रहा है। ऐसे में इंटरनेट की हाई स्पीड के लिए लोग अपने घर अथवा कार्यालय में ब्रॉडबैंड जैसे सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हर कोई कम कीमत में बेहतर प्लान की तलाश में हैं। तो आइए आज हम एक बेहतरीन और किफायती प्लान के बारे में बात करेंगे।

हम बात कर रहे हैं एक्साइटल कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान्स की। एक्साइटल फेस्टिव ऑफर के तहत कुछ बेहतरीन प्लान पेश किए गए हैं जिनमें हाई स्पीड इंटरनेट कि सुविधा काफी कम कीमत में उपभोक्ताओं के लिए लाए गए हैं।

एक्साइटल ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत 530 रुपये से शुरू होती है। इस पहले प्लान की वैलिडिटी तीन महीने की है। छह महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 564 रुपये है। वहीं 9 महीने की वैधता वाली प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 635 रुपये है। इसके अलावा साल भर की वैधता चाहते हैं तो इसके लिए थोड़े पैसे और खर्च करने होंगे यह 667 रूपये में उपलब्ध है। इन सभी प्लान की हाई स्पीड 300Mbps है।

कम कीमत में अधिक फायदें : इन प्लान्स में 300Mbps की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं ये प्लान्स OTT बेनिफिट्स के साथ आते हैं। इन प्लान्स मे अमेज़न प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त है इसके अलावा सोनी लिव जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए अतिरिक्त पैसे भुगतान करने होंगे।