आ गया Jio का बवाल प्लान – महज ₹155 में 28 दिनों तक 2GB डाटा-कॉलिंग और SMS सबकुछ फ्री…

डेस्क : Jio लगातार नए-नए प्लान लेकर आ रहा है। अब Jio अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लेकर आया है। यह सिर्फ 155 रुपये का रिचार्ज है, जिसमें कंपनी ग्राहकों को कई नए फायदे देगी। लेकिन यह रिचार्ज हर कोई अपने नंबर पर नहीं कर पाएगा। आज हम आपको बताएंगे कि आप इस रिचार्ज को कैसे कर पाएंगे।

आ गया Jio का बवाल प्लान - महज ₹155 में 28 दिनों तक 2GB डाटा-कॉलिंग और SMS सबकुछ फ्री… 1

Jio के 155 वाला प्रीपेड प्लान : इस प्लान में यूजर को पूरे 28 दिनों की अवधि दी जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट और एसएमएस की सुविधा मिलती है। हालांकि, इस प्लान पर मिलने वाला 2 जीबी डेटा बहुत कम है, जो पूरे 28 दिनों के लिए वैलिड है। इसे खत्म करने के बाद भी आपका इंटरनेट बंद नहीं होगा। जबकि, आप इसे 64 Kbps की स्पीड से इस्तेमाल कर पाएंगे। Jio का यह रिचार्ज Paytm, Phonepe, Google Pay पर नहीं किया जा सकता है।

आ गया Jio का बवाल प्लान - महज ₹155 में 28 दिनों तक 2GB डाटा-कॉलिंग और SMS सबकुछ फ्री… 2

कैसे करें रिचार्ज : Jio का यह रिचार्ज ‘My Jio’ ऐप से ही किया जा सकता है। ऐप में जाने के बाद रिचार्ज ऑप्शन में जाएं। यहां Value or More का ऑप्शन दिखाई देगा। इन ऑप्शन में जाने के बाद वैल्यू का ऑप्शन दिखाई देगा। वैल्यू में जाने के बाद आपको ढेर सारे रिचार्ज देखने को मिलेंगे। जो पूरी लिस्ट दिख रही है उसमें आपको 155 रुपये का रिचार्ज भी दिखाई देगा। आपको इस रिचार्ज को सेलेक्ट करना है और फिर पेमेंट ऑप्शन में जाकर पेमेंट करना है।

आ गया Jio का बवाल प्लान - महज ₹155 में 28 दिनों तक 2GB डाटा-कॉलिंग और SMS सबकुछ फ्री… 3
ये भी पढ़ें   अब से इस तरह के लोगों को कभी नहीं मिल गई नई सिम- जानें क्यों ?