21 साल के भारतीय लड़के ने किया ऐसा काम, Facebook को देने पड़ गए 22 लाख रुपए, जानें पूरा मामला

डेस्क : आज के समय में हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। ऐसे में वह इंटरनेट के काफी करीब आ चुका है। बता दें कि इंटरनेट फिलहाल इतना सुरक्षित नहीं है जितना आम जनता समझती है। इंटरनेट पर उपलब्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनेकों कमियां हैं, जिसके चलते आए दिन लोगों के अकाउंट हैक होते रहते हैं। अकाउंट हैक करने वाले हैकर्स इंटरनेट पर 24 घंटे इस ताक में बैठे रहते हैं कि वह किसी तरह आम जनता का डाटा चुरा ले और उसको निजी कंपनियों के हवाले कर दें। ऐसे में निजी कंपनियां अपने फायदे के लिए आम जनता के डाटा का इस्तेमाल करती हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है।

इस परेशानी से निपटने के लिए और इंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए भारत सरकार ने नए नियम जारी किए थे। इन नियमों के तहत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोडल अधिकारी तैयार करने थे बता दे कि इन नियम पर भारत सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच खींचतान जारी है। सभी सोशल मीडिया कंपनियां अपने प्लेटफार्म को सुधारने के लिए आए-दिन विकसित प्रोग्राम का इस्तेमाल करती है। लेकिन कहीं ना कहीं भूल चूक हो जाती है। बता दे इस भूल चूक के चलते कंपनियों को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में भारत के एक लड़के ने, जिसकी उम्र मात्र 22 वर्ष है उसने इंस्टाग्राम में एक बग ढूंढ निकाला है। जब यह बग इंस्टाग्राम को पता चला तो उसने उस लड़के को धन्यवाद दिया।

बता दें की इंस्टाग्राम को फेसबुक ने खरीद लिया था, जिसके चलते यह बग इंस्टाग्राम का है लेकिन इसकी जानकारी फेसबुक को दी गई। यह इंस्टाग्राम की ऐसी भूल थी जिसके चलते अकाउंट को बिना हैक करे कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में जाकर उसकी प्रोफाइल चेक कर सकता है, साथ ही साथ पोस्ट, स्टोरी, आई जी टी वी भी देख सकता है। ऐसे में यदि यूजर अपनी आईडी प्राइवेट भी रख ले तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता। भारत के इस 22 वर्षीय लड़के का नाम मयूर फरकाढ़े है जो पेशे से एक डेवलपर है। 22 वर्षीय मयूर फरखाड़े महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जो कंप्यूटर साइंस का छात्र रह चुका है। जब उसने इस बग का पता लगाया तो फेसबुक ने उन्हें मेल करके शुक्रिया किया। साथ ही $30,000 का इनाम दिया जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 22 लाख रुपए बनते हैं। फिलहाल इस बग को कंपनी ने ठीक कर दिया है।