BSNL मचाया बवाल – महज ₹107 में 84 दिनों तक 1GB डाटा-कॉलिंग सब कुछ फ्री, Jio यूजर्स बोले- वाह..

न्यूज डेस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए कई अच्छे और सस्ते प्लान लेकर आया है। ऐसे में यदि आप अधिक वैधता वाले प्लान की तलाश में हैं तो बीएसएनएल आपके लिए महज 107 रूपये में 84 दिनों की वैधता दे रहा है। यह प्रीपेड प्लान Jio, Airtel जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ता और अच्छा प्लान है। इसीके आसपास की कीमत वाले एयरटेल और जिओ के प्लान से हम इसे तुलना भी करेंगे। तो आइए विस्तार में जानते हैं।

BSNL का 107 रुपये का प्लान : यह प्लान आपके लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में साबित हो सकता है। इसमें ग्राहक को 84 दिनों की वैधता मिलते हैं। 107 रूपये के इस प्लान में 1GB डाटा दिया जाता है। वहीं वॉइस कॉलिंग की बात करें तो यह अनलिमिटेड है, जो कि 24 दिनों के लिए है। इस प्लान में दिए गए डाटा 24 दिनों के लिए होता है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि यह प्लान अधिक वैधता की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए शानदार प्लान है।

BSNL PLAN

Jio का 119 रुपये का प्लान : वहीं निजी कंपनी JIO की 119 रूपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहक को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है। इसमें 14 दिनों की वैधता है। वॉइस कॉलिंग की बात करें तो यह अनलिमिटेड है। इसके अलावा 300 एसएमएस की सुविधा मिल जाते हैं। इसके अलावा जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स के लिए 3 माह का डिजनी प्लस हुए हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel का 109 रुपये का प्लान : एयरटेल की बात करें तो इसके 109 रूपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैधता है। इसमें ग्राहक को 200MB डाटा दिया जाता है। वॉइस कॉलिंग की बात हो तो इस प्लान में अनलिमिटेड नहीं है। इसमें 99 रूपये का टॉकटाइम ग्राहक को दिया जाता है। हालांकि कॉलिंग दर काफी कम है यह 2.5 पैसे प्रति सेकेंड है।

airtel mobile recharge