लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले शख्स को मिला पद्म श्री सम्मान

Who is Mohammad Sharif Noble Prize

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार के द्वारा पदम् सम्मानों की घोषणा कर दी गयी। जिसमें आपको अचरज इस बात का होगा कि 25 हजार से भी ज्यादा लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने बाले व्यक्ति मोहम्मद शरीफ को पदम् श्री से सम्मानित किया गया। 25,000 से ज्यादा लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं पेशे से साईकल मेकैनिक मोहम्मद शरीफ साहब उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा मोहम्मद शरीफ का फोटो पोस्ट करते हुए मोदी सरकार को मुस्लिम विरोधी नहीं होने के उदाहरण के तौर पर पेश किया जा रहा है।

मोहम्मद शरीफ के लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने की कहानी बहुत ही मार्मिक है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में उनके बेटे की हत्या कर दी गई थी और उसकी लाश को फेंक दिया गया था. बहुत खोजने के बाद भी उसकी लाश नहीं मिली. उसके बाद मोहम्मद शरीफ ( Mohammad Sharif )ने लावारिश लाशों को ढूंढ ढूंढ कर उनका अंतिम संस्कार करना शुरू किया. अयोध्या में वो शरीफ चचा के नाम से मशहूर हैं. अब तक वह चार हजार से अधिक लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करवा चुके हैं. पिछले 25 सालों से वो इस काम को कर रहे हैं.

पद्म श्री मिलने के बाद वो बेहद खुश हैं. उनका कहना है, ‘मोदी सरकार ने मेरी सेवाओं की कद्र कर मुझे यह सम्मान दिया है. इस सरकार ने बिना किसी भेदभाव के निर्णय किया है. मैं चाहता हूं कि यह सरकार सत्ता में बनी रहे और जैसी जनहित की योजनाए चला रही है, उसमें और बढ़ोतरी करें.’