दीपिका पादुकोण छात्रों के समर्थन में पहुंची JNU

दीपिका पादुकोण छात्रों के समर्थन में पहुंची JNU

बेगूसराय : बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोणे दिल्ली में JNU के छात्रों का समर्थन करने  पहुँच गयी । वह अपनी हाजिरी के दौरान यह बताना चाहती थी की वह छात्रों पर हुए अत्याचार के खिलाफ है , वहाँ पर जय भीम के नारे भी लगाए जा रहे थे कुछ देर वहाँ रुकने के बाद वहाँ से वह चलती बनी । वहाँ पर पहुंचकर ऐसा लगा की वह बस हाजिरी लगाने आयीं थी क्यूंकि उनके मुँह से कोई शब्द सुनने को नहीं मिला इस दौरान छात्रों के नेता कन्हैया कुमार भी साथ दिखे, दरअसल वह अपनी फिल्म छपाक का प्रचार करने के सिलसिले में वहाँ पहुंची थी पर हालात खराब होने की वजह से मात्रा 10 मिनट के भीतर ही वहाँ से चली गयीं । दीपिका की यह फिल्म 10 जनवरी को पुरे भारत में रिलीज होगी ।

जे एन यु के माहौल में क्यों पसरा है मातम

फीस कम करने की मांग को लेकर हो गया था विवाद बीते रविवार को इसमें छात्र संघ की अध्यक्ष आयशी घोष घायल हो गयीं थी और उन्होंने ने एबीवीपी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है की नकाब लगाए गुंडों ने मुझको जमकर पीटा, इस पिटाई के चलते 18 छात्रों को ऐम्स में इलाज के लिए भेजा गया है । इस सारी घटना को फ़ोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल भी करा गया है । जे एन यु के प्रोफेसर चंद्रशेखर ने अपने पद से इस्तीफ़ा भी दे दिया है । इस घटना के दौरान सुरक्षा के लिए 700 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी थी।