बेगूसराय के लाल को दिल्ली में मिला ‘सुषमा स्वराज स्मृति समाजसेवी सम्मान’

Lal of Begusarai gets 'Sushma Swaraj Smriti Samaj Sevandi Award' in Delhi

बेगूसराय : बीते 18 जनवरी को गवायर हॉल दिल्ली विश्वविद्यालय के अटल सभागार में “सुषमा स्वराज स्मृति समाज सेवी सम्मान” से सम्मानित किये गये बेगूसरायवासी युवा समाजसेवी अजय कुमार। इस मौके पर हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रो रमा,हिंदी के वरिष्ठ लेखक तेजेंद्र शर्मा, गवायर हॉल के प्रोवेस्ट प्रो आर के शर्मा, ब्रिटेन की नेता जाकिया जुबैरी भी मौजूद थी

सम्मान सर्टिफिकेट पर गवायर हॉल के प्रोवेस्ट प्रो आर के शर्मा लिखते हैं कि – स्वास्थ्य जागरूकता को हिंदी भाषा मे जन जन तक पहुँचाने के लिये आपके योगदान को रेखांकित करते हुए ‘सुषमा स्वराज स्मृति समाजसेवी सम्मान’ से सम्मानित करते हुए हम अपार गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।इस सम्मान से ठीक पहले की कड़ी में बीते साल 30 दिसंबर ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी ने समाजिक क्षेत्र में योगदान के लिये पीएचडी की मानद उपाधि भी प्रदान किया है

स्वास्थ्य को मिले मौलिक अधिकार का दर्जा, एक एक इंसान की जान है कीमती

डॉ अजय कुमार देश की राजधानी दिल्ली में संघर्षरत हैं एक मिशन के साथ जिसका मकसद है स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा मिले। इनके इस मुहिम को लेकर दैनिक अखबार, पत्रिकाएं और मीडिया में इंटरव्यू आते रहते हैं जो इनके मुहिम को और भी गति और नया उत्साह प्रदान करता है जन स्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन नामक संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार मूलतः बेगूसराय बिहार के निवासी हैं वर्तमान में दिल्ली में रहकर विभिन्न उपक्रम के माध्यम समाजसेवा में भी सक्रिय हैं।

आदर्श व्यवहार के धनवान व्यक्ति है अजय कुमार

सबसे अलग अंदाज इनका यही होता है कि दिल्ली जैसे व्यस्तम शहर में अपने व्यस्त दिनचर्या के बावजूद लोगों के खोजने पर सहजता से मौजूद हो जाते हैं। इनके इसी अंदाज की चर्चा बेगूसराय में अक्सर लोगों के बीच होते रहती है।