मानव शृंखला को लेकर प्रखंडस्तरीय बैठक हुई

Block level meeting was held on human chain

बेगूसराय : डीएम अरविन्द कूमार वर्मा ने सोमवार को कारगिल विजय सभागार भवन में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के सफल आयोजन को लेकर जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस संदर्भ में किए जाने वाले तैयारियों एवं जागरूकता अभियान के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया ,तथा उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक कई निर्देश दिए । डीएम ने सभी प्रखंड के बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सफल आयोजन हेतु प्रतिदिन सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित प्रखंडों में विभिन्न स्तरों पर किए जा रहे क्रियाकलापों की समीक्षा करें, तथा आवश्यकतानुसार सरकारी कर्मियों ,जनप्रतिनिधियों पर विशेष तौर पर मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कहा कि कार्यक्रमों की सफलता के लिए सब का सहयोग आवश्यक है, तथा इस क्रम में निजी विद्यालयों के साथ भी संबंध स्थापित करें। उन्होंने चयनित पंचायतों में जागरूकता सभा तथा माइकिंग आदि करने का विशेष निर्देश सभी प्रखड के बीडीओ कों दिया। डीएम ने सभी एसडीएम एवं बीडीओ को मानव श्रृंखला के दौरान सभी आवश्यक तैयारियां जैसे पानी की व्यवस्था, एंबुलेंस ,चिकित्सीय सुविधा, अस्थाई शौचालय, विशेष तौर पर महिलाओं के लिए प्रत्येक 100 मीटर पर शौचालय के निर्माण के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी मानव श्रृंखला के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया ।इससे पूर्व डीएम ने विशेष कार्य पदाधिकारी को जिले में आयोजन होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए विभिन्न कोषांगो के गठन का निर्देश दिया ।इस मौके पर डीडीसी रिची पाण्डेय ,एडीएम,डीएम के ओएसडी ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी के अलावे सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी एसडीएम, बीडीओ, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, विभिन्न तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे।