तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को कुचला.. पत्नी की मौत,पति की हालत गंभीर

Manjhaul Road Accident

बेगूसराय: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा पुल के निकट एक फल विक्रेता के पत्नी की दर्दनाक मौत शनिवार की सुबह में एक अज्ञात ट्रक की ठोकर लगने से हो गई। मृतक महिला की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के बनद्वार के वार्ड संख्या 6 निवासी फल विक्रेता मो० अनवर की 50 वर्षीया पत्नी जन्नतुम खातुन के रूप में हुई। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक महिला जन्नतुम खातुन सुबह लगभग 6:30 बजे में अपने फल के दुकान को खोलकर दुकान के सामने झाड़ू लगा रही थी।

इसी बीच अज्ञात ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया । जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई, और उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही घर के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे ,तथा आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर फल दुकान के सामने मृतक महिला के शव को सड़क पर रखकर लगभग 2 घंटे तक बेगूसराय – मंझौल एस एच 55 सड़क को जाम रखा । घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजविन्दु प्रसाद ,थाना के एसआई अंबिका प्रसाद, कमलेश सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम किए हुए आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर करीब 9:00 बजे सुबह में सड़क जाम को हटवाया। उसके बाद जाकर आवागमन सामान्य हुआ।

सदर बीडीओ अभिजीत चौधरी भी सड़क जाम की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इसके अलावे मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी 3 हजार रुपये नगद दिए गए। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया ।वहीं मृतक के परिजनों का हाल रो रो कर बुरा है। ग्रामीणों ने बताया कि फल बेचकर अपने परिवार के बच्चों का भरण पोषण मृतक महिला अपने पति के साथ जन्नतुम खातुन करती थी।उसके ऊपर पहार टूटकर गिर गया।