कौशल क्रांति प्रतिनिधि व विकास सहसचिव बने

Skill Revolution became representative and development associate

बखरी, बेगूसराय: श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के नवनिर्वाचित सचिव आलोक आर्यन ने गुरुवार को अपनी कमेटी का विस्तार कर दिया है। उन्होंने इसकी विधिवत सूचना पुस्तकालय के निर्वाची पदाधिकारी भोला चौधरी को दी है। जिसमें पुस्तकालय संविधान के तहत तीन कार्यसमिति व एक प्रतिनिधि के मनोनय की अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया गया है। प्रतिनिधि के तौर पर कौशल किशोर क्रांति तथा सहसचिव पद के लिए विकास पोद्दार सहित दीपक सुल्लतानियां व रमन झा को कार्यसमिति मनोनय की अनुशंसा की गई है। इधर सचिव के पत्र के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उक्त चारों के मनोनय की अधिसूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी संरक्षण समिति व विशेष समिति को भेजा गया है।

सचिव डॉ आलोक ने बताया कि हमारा पहला प्रयास पुस्तकालय से पाठक को जोड़ने की है। ज्यादा-से-ज्यादा पाठकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो, इसके लिए आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता सहित अन्य कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन किया जाएगा। साथ ही पुस्तकालय परिसर स्थित तालाब के दयनिय स्थिति को यथाशीघ्र पुनर्जीवित करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने इसके लिए पुस्तकालय के अधिकारियों तथा सदस्यों से सहयोग की अपील की है।

इधर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के द्विवार्षिक आम चुनाव के बाद निर्वाची पदाधिकारी भोला चौधरी ने चुनाव से आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत कर दिया है। उन्होंने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराते हुए कुल 1674 रुपए मुनाफे का लेखा-जोखा पुस्तकालय प्रबंधन को दिया है। इसमें कुल 6240 रुपए आय तथा कुल 4566 रुपए व्यय दिखाया गया है। इधर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए संरक्षण समिति के संयोजक विष्णुदेव मालाकार, बैजनाथ प्रसाद केशरी, रामचंद्र केशरी, पार्षद सिधेश आर्य, नीरज नवीन, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विशाल,दीपक सिंह, प्रेम किशन मन्नू, प्रो सुधीर चौरसिया, द्रवेश्वर सहनी, पूर्व सचिव संतोष गुड्डू, संजीव कुमार आजाद, अमर कुमार राजा, सीताराम केसरी, राजेश अग्रवाल, राजीव कुन्नु,बब्लु ठाकुर, राजेश गुप्ता आदि ने बधाई दी है।