क्या T20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे Virat Kohli? इस एक बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली

एशिया कप 2022 टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) के लिए काफी सफल रहा. इससे पहले विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन एशिया कप 2022 में विराट का बल्ला जमकर बोला. इन सब के बीच एक ऐसा बयान सामने आया है जिससे हर कोई हैरान रह गया है. यह बयान विराट कोहली के संन्यास लेने पर हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अपने फॉर्म में वापसी की है. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा. इन सबके बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक लाइव सेशन के दौरान विराट कोहली के रिटायरमेंट पर कहा,“ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसा इसलिए कर सकते हैं ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक बनाए रख सकें. अगर मैं उनकी जगह होता तो यह देखते हुए यही फैसला लेता.” शोएब अख्तर का मानना है कि अगर विराट कोहली एक फॉर्मेट को छोड़ते हैं तो वह लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं.

शोएब अख्तर से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी थी. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा था,“विराट कोहली ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने अपना नाम बनाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत की है. वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं लेकिन एक समय आता है जब आप संन्यास की तरफ बढ़ रहे होते हैं और ऐसे में आपको संन्यास का ऐलान तब करना चाहिए जब आप अपने करियर के टॉप पर हों.”