Cricket में कौन तय करता है ‘Player Of The Match’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवार्ड? जानें-

आज के समय में होने वाले सभी मैच में टीम सपोर्ट में “प्लेयर ऑफ द मैच” और “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का अवार्ड जरूर दिया जाता है. खासतौर पर मैच देखने वाले लोगों को इस बात की जानकारी जरूर होगी और इस अवार्ड के बारे में मैच के अंत में जरूर सुनने को मिलता होगा.

हालांकि, अपने पसंदीदा क्रिकेट (Cricket ) खिलाड़ी को इस अवार्ड मिलने के बाद उसके फेस में काफी खुशी देखी जाती है तो यह जानते हैं कि इस अवार्ड को देने की प्रक्रिया क्या है और कैसे चुना जाता है?

यहां शुरू हुई बात

दरअसल, प्लेयर ऑफ़ द मैच टर्म को क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाने लगा. लेकिन धीरे-धीरे अन्य खेलों में भी इसे जगह मिलती गई और 1980 के समय में टेस्ट क्रिकेट के दौरान अवार्ड रेगुलर बेसिस पर खिलाड़ियों को दिया जाने लगा. आमतौर पर मैच जीतने वाली टीम को और उसमें सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को इस अवार्ड से नवाजा जाता है.

ये लोग करते हैं फैसला

वहीं किसी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज के चुनाव की प्रक्रिया को पैदल में बैठे पहले के क्रिकेटर्स और कमेंट्स पर निर्भर होता है. कमेंटेटर्स को मैच पर सबसे करीबीबी निगाह रखने वाला व्यक्ति माना जाता है. इसीलिए यह जिम्मेदारी उनकी होती है और उन्हें द्वारा चुने गए खिलाड़ी को इस अवार्ड से पुरस्कृत किया जाता है.

इन लोगों ने नाम किया

वनडे में सचिन तेंदुलकर ने 62, T20 में मोहम्मद शमी ने 13, टेस्ट मैच में जैक ने 23 प्लेयर ऑफ द मैच तो वही मुरली धरन 11 टेस्ट में सचिन तेंदुलकर में विराट कोहली साथ T20 प्लेयर ऑफ द मैच सीरीज अपने नाम किया.