Virat Kohli Car Collection : विराट कोहली के कार कलेक्शन में शामिल है एक से बढ़कर एक लग्जरी मॉडल

Virat Kohli एक बहुत ही जाना-माना नाम है. वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं और उनकी उम्र 34 साल है. साल 2008 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के जरिए खेल जगत की दुनिया में डेब्यू किया था लेकिन आज वह अपने खेल की वजह से भारत में में ही नहीं बल्कि दुनिया से एक जाने-माने सितारे बन चुके हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हैं और इन दोनों कपल की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम वामिका है. अपने खेल के साथ साथ विराट कोहली को गाड़ियों के कलेक्शन का भी काफी ज्यादा शौक है. कुछ गाड़ियां तो उन्होंने खरीदी है और कुछ गाड़ियां उन्हें उपहार में मिली हैं. आज के इस लेख में जानते हैं विराट कोहली के पास कारों का कलेक्शन.

ऑडी

विराट कोहली (Virat Kohli) के पास सबसे ज्यादा जो गाड़ियां हैं वह ऑडी कंपनी की हैं और इसका एक कारण यह भी है कि वह इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं. ऑडी की सबसे महंगी कार ऑडी R8 LMX है जिसकी कीमत 2.97 करोड रुपए है. इसके अलावा उनके पास ऑडी A8L W12 Quatro से लेकर ऑडी Q7 भी मौजूद है.

टोयोटा

जापान की जानी मानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी सबसे फेमस कार फॉर्च्यूनर 4*4 उपहार में एक डील की वजह से दी थी. और साल 2012 में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से रेनॉल्ट डस्टर भी उन्हें गिफ्ट में मिली थी.

लंबोर्गिनी

विराट कोहली (Virat Kohli) के पास लग्जरी स्पोर्ट्स कार लंबोर्गिनी भी मौजूद है जिसकी शुरुआती कीमत 1.55 करोड़ रुपए है. यह कार बहुत ही शानदार कार है. इस कार में जो पेट्रोल इंजन दिया गया है वह 5.2 लीटर का है. इन सभी कारों के अलावा उनके कलेक्शन में Volkswagen ब्रांड की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी शामिल है. विराट के पास यह गाड़ी सेकंड हैंड कार है जिसकी एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 3 करोड़ से 4 करोड रुपए हैं.