पहले टेस्ट मैच में ‘शर्मनाक’ हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात

डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकट से जीत लिया। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हार का जिम्मा बल्लेबाजों के कंधो पर डाला।कोहली ने पोस्ट मैच कार्यक्रम में कहा कि वो समझ नहीं पा रहे हैं कि अचानक ये सब कैसे हो गया,वो इस तरीके के हार के बाद क्या बोले उन्हें समझ नहीं आ रहा।खराब बल्लेबाजी और इरादों में कमी के कारण हम मैच गंवा बैठे।कुछ कह पाना मुश्किल हो जाता है जब आप 2 दिन अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मैच को अपने तरफ खिचते हैं और तीसरे दिन पहले सत्र के एक घंटे में मैच गंवा बैठे।

उन्होंने आगे कहा कि आज भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी थी तब हमें करीब 60 रनों का बढ़त था।और उसके बाद इस तरह से बिखर जाना कहीं ना कहीं हमें अपनी गलती से सीखने को और आगे इसपर काम करने के लिए दिशा दिखाता है।उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी करना उतना भी मुश्किल नहीं था जितना दिख रहा था।हमने पहले पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया और रन बनाने के इरादे से उतरे थे।आज भी खासा कुछ बदलाव नहीं था गेंदबाजी में,बस माहौल ऐसा बना दिया गया कि बल्लेबाजी करना मुश्किल है।मैच हारने कि मुख्य दो वजह ये हो सकती है कि हमने मजबूती से खेला नहीं और उन्होंने सही टप्पे पर गेंद डाला।

मुझे विश्वास है कि हमारी टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार वापसी करेगी।मोहम्मद शमी को गंभीर चोट आयी है जिसके कारण वो अपना हाथ नहीं उठा पा रहे थे।अभी उनका स्कैन हो रहा है,शाम तक उनके बारे में जानकारी मिल पाएगी।मालूम हो कि विराट कोहली पैटरनिटी छुट्टी लेकर भारत वापस आ रहे हैं और दूसरे टेस्ट से अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान।