IND Vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले Umran Malik ने कहा , ‘मैं रोने वाला था’ : देखें वीडियो

डेस्क : भारतीय टीम का आयरलैंड दौरा समाप्त हो गया है. भारत और आयरलैंड टी- 20 सीरीज में IPL सेंसेशन उमरान मलिक(Umran Malik) ने डेब्यू किया. उमरान मलिक IPL 2022 में तेज रफ्तार के लिए सुर्खियों में थे. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उमरान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया. हालांकि उमरान को अपने डेब्यू मैच में सिर्फ एक ही ओवर डालने का मौका मिला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए मलिक ने एक ओवर में 18 रन लुटा दिए. लेकिन दूसरे टी-20 मुकाबले में उन्होंने क्रिकेट के करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया.

आयरलैंड के खिलाफ हुए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी उमरान मलिक को दी. हार्दिक पांड्या के खुद के 2 ओवर शेष बचे थे लेकिन उन्होंने आखरी ओवर का जिम्मा मलिक को सौंपा. आयरलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी, मलिक ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 4 रनों से जीता.

मेरा सपना पूरा हुआ

भारतीय टीम में जगह मिलने पर उमरान मलिक ने अपनी खुशी जाहिर की. BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में मालिक ने भारतीय टीम में डेब्यू करने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा,‘किसी भी क्रिकेटर के लिए राष्ट्रीय टीम में खेलना एक बहुत बड़ा मौका होता है. मेरा भारतीय टीम में खेलना एक सपना था और मेरा यह सपना पूरा हुआ.जब भुवी भाई ने मुझे डेब्यू कैप दी तो मैं रोने वाला था.’

आखिरी ओवर में क्या रही रणनीति

उमरान ने कहा आज हमें सीरीज जीत हासिल हुई है. आखिरी ओवर में मुझे 17 रन डिफेंड करने था,खुश हूं कि मैं कर पाया. आखिरी ओवर की रणनीति का खुलासा करते हुए मलिक ने बताया,‘पहले मैं वाइड बॉल डालना चाहता था फिर हार्दिक भाई ने दूसरी गेंद पर कहा कि नॉर्मल लेंथ डाल,मैंने ऐसा किया पर वह नो बॉल हो गई. आगे बढ़ते हुए मलिक ने बताया जब 3 गेंद में 8 रन चाहिए थे तब हार्दिक भाई ने कहा डॉट बॉल डालेगा तभी हम जीतेंगे वैसा ही हुआ. आखरी 3 गेंदों में मैंने सिर्फ 3 रन दिए और हमने यह मुकाबला जीता. हार्दिक भाई ने मुझ पर विश्वास किया और उनके भरोसे को मैंने सही साबित किया. मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.’