झूलन गोस्वामी के फेयरवेल मैच में इमोशनल हुई टीम इंडिया, फूट-फूट कर रोई कप्तान कौर

दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी(Jhulan Goswami) अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रही हैं. भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. यह मुकाबला झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला है. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही मैदान पर कई भावुक लम्हे देखने को मिले, जिसने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.

दो दशक के लंबे करियर के बाद झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रही हैं. झूलन गोस्वामी के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने आंसू नहीं रोक पाई. उनकी यह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. 39 वर्षीय झूलन गोस्वामी ने 20 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. गौरतलब है कि 2009 में झूलन गोस्वामी की कप्तानी में ही हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भारतीय टीम में डेब्यू किया था. झूलन गोस्वामी के आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत बाकी खिलाड़ी भी इस मौके पर रो पड़े.

झूलन गोस्वामी क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है. मैच की शुरुआत से पहले झूलन गोस्वामी ने कहा, “बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार, कोच कप्तान सभी को धन्यवाद. इस मौके के लिए धन्यवाद. यह विशेष लम्हा है.” साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ झूलन गोस्वामी ने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था और वह अपना आखिरी मुकाबला भी इसी टीम के खिलाफ खेल रही हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम चीफ एग्जीक्यूटिव क्लेयर कैनोर और हेड कोच लीसा काइटले ने झूलन गोस्वामी को इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा साइन की गई जर्सी गिफ्ट की. वहीं जब झूलन गोस्वामी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो इंग्लिश टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. जब भारतीय टीम के 148 रन के स्कोर पर 7 विकेट गिर गए थे तब झूलन गोस्वामी बल्लेबाजी करने उतरी. हालांकि युवा ऑलराउंडर फ्रेया कैंप में एक इंस्विंगर डाली और झूलन गोस्वामी अपना विकेट गंवा बैठी और उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा.