“हमेशा क्रिकेटर रहूंगा”: Sreesanth ने घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया सन्यास

भारतीय पूर्व क्रिकेटर व T-20 World Winning Team(2007) व 2011 World Cup Winning team का हिस्सा रहे भारत के स्टार पेसर S. Sreesanth ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है। श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी अपने फैंस से साझा करते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

श्रीसंत ने भारत के लिए अब तक 27 टेस्ट मैच,53 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले व 10 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिनमें कुल 172 विकेट लिया है।IPL में 2008 से 2010 तक किंग्स XI पंजाब का हिस्सा रहे, वहीं 2011 में कोची टर्केस केरल की ओर से आईपीएल में शिरकत के जबकि 2013 का सीजन Rajasthan Royals की तरफ से खेला।

Sreesanth कई अहम मुकाबलों का हिस्सा रहे है, पर 2007 के T-20 वर्ल्ड कप में फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बॉल पर कैच हमेशा यादगार रहेगा। श्रीसंत ने 25 अक्टूबर 2005 को नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था,1 मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया वहीं उसी साल 1 दिसंबर 2006 में T-20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में डेब्यू किया। श्रीसंत ने 27 टेस्ट मैच में 87, 53 वनडे मुकाबलों में 75 जबकि 10 T-20 मैचों 7 विकेट वहीं 44 IPL मैचों में 40 विकेट लिए है। श्रीसंत व राजस्थान रॉयल्स के दो और खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में पकड़े गए थे, सात साल बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 से वापसी की। IPL auction में श्रीसंत अनसोल्ड रहे।

श्रीसंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा,” अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए..मैंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर समाप्त करने का फैसला किया है। यह निर्णय मेरा अकेला है, और हालांकि मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी, यह मेरे जीवन में इस समय लेने के लिए सही और सम्मानजनक कार्रवाई है। मैंने हर पल को संजोया है।❤️???”।

श्रीसंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेला था, 2011 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला वहीं 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपना आखिरी T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।