52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी Shane Warne का निधन

डेस्क : 52 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और लेग स्पिनर शेन वॉर्न(Shane warne) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। शनिवार को वार्ड की मैनेजमेंट टीम ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि थाईलैंड के कोह समुई में एक संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने के चलते उनकी मौत हो गई है।

क्या खिलाड़ी अपने विला में मृत अवस्था में पाए गए। इस समय परिवार गोपनीयता का अनुरोध करता है और नियत समय पर विवरण प्रदान करेगा। लेग स्पिनर वॉर्न दुनिया के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। साल 1942 से 2007 तक उन्होंने 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.41 की गेंदबाजी औसत से 708 विकेट लिए थे।

वहीं मुरलीधरन ने 800 विकेट टेस्ट में लिए थे। उन्होंने 1993 से 2005 तक 194 वनडे में 293 विकेट लिए। साल 1999क्रिकेट विश्व कप की विजेता ऑटरेलियाई टीम में वह बेहद महत्त्वपूर्ण रहे। शेन वॉर्न ने 37 बार 5 विकेट लेकर अपना लोहा मनवाया। इसके अलावा वनडे में 194 में उन्होंने 293 विकेट लिए। 33 रन देकर 5 विकेट वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस रहा है। शेन वॉर्न ने 73 टी 20 मुकाबलों में अपने नाम 70 विकेट किए हैं।

वहीं 21 रन में 4 विकेट उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा। आपको बता दें कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने कुछ घंटे पहले एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने रोड मार्श के निधन पर दुख व्यक्त किया था। ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि वह हमारे महान खिलाड़ी थे और बहुत से युवा लड़कों और लड़कियों को प्रेरित भी किया था।