IND vs AUS: इस खिलाड़ी को भारत का नंबर-1 टी20 खिलाड़ी मानते हैं संजय मांजरेकर, टीम को जीता चुका है कई मैच

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर(Sanjay Manjrekar) का मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) अपने भारतीय साथियों की तुलना में इस समय करियर के अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 71 रन बनाए थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए. पांड्या ने कैमरून ग्रीन की गेंदों पर पर लगातार तीन छक्के लगाकर टीम इंडिया को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया, जिसको डिफेंड करने में भारतीय टीम असफल रही.

इस खिलाड़ी को बताया नंबर- 1 हार्दिक पांड्या पर बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा,“ बिल्कुल पांड्या इस समय टी20 में भारत के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. और आप जानते हैं कि हमने एशिया कप में सोचा था कि शायद वह अपनी फॉर्म खो चुके हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी की.” जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में वापसी की. उसके बाद से हार्दिक पांड्या ने 17 मैचों में 36.54 की औसत और 152.85 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं. वह पांचवें पायदान पर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं और एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाते हैं.

संजय मांजरेकर ने यजुवेंद्र चहल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 3.2 ओवर में 1/42 रन देकर अपने स्पेल में थोड़े थके हुए दिखाई दिए, जहां महोली के परिस्थितियां उनके अनुकूल नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम में एक्स-फैक्टर वाला स्पिनर नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप टीम में चहल के साथ रवि अश्विन हैं. रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.