Sachin Tendulkar : क्रिकेट मैदान में ही नहीं किचन में भी सचिन का जलवा, विदेशी खिलाड़ी भी उनकी कुकिंग के है दीवाने, Video

Sachin Tendulkar : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपने फैंस के साथ फोटोस और वीडियो शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सिर्फ अंडा ऑमलेट बनाते ही नहीं है बल्कि सिखाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने नए वीडियो में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर किचन में हाथ आजमाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह परफेक्ट ऑमलेट बनाने की बात कर रहे हैं. देहरादून के एक होटल में सचिन तेंदुलकर अपनी कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं. बता दें वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए देहरादून में है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने बल्ले की ग्रिप को धोने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया था. सचिन ने ऑमलेट को जैसे ही उछालकर फ्लिप किया तो होटल के किचन स्टाफ ने उनके लिए ताली बजाई.

इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा,“ फ्लिक हो या फ्लिप, ऑमलेट हमेशा परफेक्ट होना चाहिए.” इंस्टाग्राम पर सचिन द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर अब तक 4.5 लाख से अधिक यूजर लाइक कर चुके हैं. इतना ही नहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली(Brett Lee) ने भी उनकी तारीफ की है. ब्रेट ली ने कमेंट करते हुए लिखा,“साथी मैं कल ब्रेकफास्ट के लिए आ रहा हूं.”

गौरतलब है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे हैं. कानपुर में इस टीम ने स्टुअर्ट बिन्नी के 82 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका अफ्रीका लीजेंड्स टीम ने 9 विकेट पर 156 रन ही बना पाई. इंदौर में खेला गया पिछला मुकाबला बारिश की वजह से बिना किसी परिणाम के रहा था.