Ravi Shastri: क्या फिर से टीम इंडिया के कोच बनेंगे रवि शास्त्री? पूर्व कोच ने खुद ही खोला राज

डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अब वह फिर से कोचिंग में लौटने का मन नहीं बना रहे हैं. शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में शानदार रहा. लेकिन इस दौरान भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई. शास्त्री लीजेंड्स क्रिकेट लीग में कमिश्नर है और कमेंट्री का आनंद ले रहे हैं. साल 2017 में उन्हें पहली बार भारतीय टीम का कोच बनाया गया. फिर 2019 में दूसरी बार वह इस पद पर नियुक्त हुए. पिछले साल उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था.

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उनकी कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और विदेशों में टीम इंडिया ने टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा खेल दिखाया. लेकिन फिर भी वह कोचिंग में वापस लौटे का मन नहीं बना रहे हैं. शास्त्री की हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ है और वह फिर से कमेंट्री कर रहे हैं. स्पोर्ट्सटुडे से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा,“मेरा कोचिंग करियर खत्म हो गया है. मैंने सात साल जितना करना था कर लिया. अगर मैं कुछ कोचिंग करूंगा तो यह ग्रासरूट पर होगा. अब मैं खेल को दूर से देखूंगा और उसका आनंद लूंगा.”

https://twitter.com/sportstigerapp/status/1570840505529040898?t=1ng–f7nSXGWZT36D1bz2w&s=19

साल 2017 में रवि शास्त्री पहली बार मुख्य कोच के पद पर नियुक्त हुए. फिर 16 अगस्त 2019 को एक बार फिर उनकी इस पद पर नियुक्ति हुई. उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 क्रिकेट विश्व कप खेला था लेकिन टीम को खिताबी सफलता नहीं मिल पाई. शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर मात दी. इसके अलावा इंग्लैंड को भी इंग्लैंड में हराया. फिलहाल शास्त्री संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की लिस्ट क्रिकेट लीग में कमिश्नर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.