Rashid Khan ने किया खुलासा,इस युवा भारतीय बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में होती है परेशानी

IPL सीजन 2022 में गुजरात टाइटंस विजेता बनी। डेब्यू सीजन में ही गुजरात चैंपियन टीम बन गई है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम विजेता बनी।गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान के सामने बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने में कठिनाई होती है। राशिद ने साल 2017 में IPL में अपना डेब्यू किया था। लगातार 6 सीजन से स्टार स्पिनर ने 17 या उससे अधिक विकेट लिया है।

गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ में राशिद को टीम में शामिल कर उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया था। राशिद खान ने 16 मैचों में 6.60 की इकोनॉमी से 19 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।राशिद के खिलाफ बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल आती है। राशिद काफी किफायती गेंदबाजी करते है।

गुजरात की जीत के बाद राशिद ने बड़ा खुलासा किया। ऐसा बहुत कम होता की राशिद को किसी बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में कठिनाई हो। राशिद ने बताया कि उन्हें युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को गेंदबाजी करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता। गिल 18 वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर गुजरात को ट्रॉफी जीत तक पहुंचाया।

“उनके साथ यहां आकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है और मुझे लगता है कि वह(गिल)बहुत मेंहनती है। उनके जैसा खिलाड़ी आपको टीम में बहुत ऊर्जा देता है और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खेला, वह अविश्वसनीय था। उनके आसपास रहकर खुशी हुई। वह एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जो मुझे लगता है … मुझे ऐसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता लेकिन सौभाग्य से हम दोनो एक ही टीम का हिस्सा है।”राशिद ने IPL 2022 फाइनल के बाद कहा।

शुभमन गिल ने आखिरी विनिंग शॉट लगाकर गुजरात को ट्रॉफी जीत तक पहुंचाया। 16 मुकाबलों में 34.50 की औसत से 365 रन बनाए है।