पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दीप्ति शर्मा को बताया चीटर, तो फैंस ने कहा,‘ देश को धोखा देने वाले दूसरों को धोखेबाज कह रहे हैं’

शनिवार को भारत और इंग्लैंड महिला के बीच में भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा(Dipti Sharma) ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग के जरिए आउट कर दिया था. इस तरह से आउट करना खेल की भावना के विपरीत माना जा रहा है. लेकिन ICC के नए नियमों के मुताबिक अब मांकडिंग को वैध तौर पर रनआउट की श्रेणी में रखा जाने लगा है.

लेकिन कई पूर्व खिलाड़ी इसे गलत मानते हैं. कई खिलाड़ियों ने इस मामले में डिप्टी शर्मा को गलत बताया, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ(Mohammad Asif) का नाम भी शामिल है. मोहम्मद आसिफ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,“हम यहां साथ देख सकते हैं कि गेंदबाज का गेंद फेंकने का कोई इरादा नहीं था. वह पूरी तरह से नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज की ओर देख रही थी ताकि चीटिंग की जा सके. यह बहुत ही गलत है और खराब खेल भावना है.”

सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट के बाद भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है. गौरतलब है पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ साल 2011 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे थे, जिसके बाद से उनका करियर खत्म हो गया. इस बात को याद दिलाते हुए भारतीय फैंस ने कहा,‘जिसने अपने देश को धोखा दिया है, अब वह दूसरों को धोखेबाज कह रहा है.

लॉर्ड्स वनडे में दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग का उपयोग तब किया जब इंग्लैंड के पास एक विकेट बाकी था और उन्हें जीत के लिए 40 गेंदों में 17 रन चाहिए थे. जब दीप्ति 44वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़ी तो उन्होंने देखा कि इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली क्रीज से बहुत आगे निकल गई है. ऐसे में दीप्ति ने अपने हाथ से गेंद को रिलीज नहीं किया और उन्होंने पीछे मुड़कर स्टंप्स उड़ा दिए. इसके साथ ही भारतीय टीम ने यह मैच जीत लिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम की.