IPL 2022:हार्दिक पांड्या की कप्तानी के मुरीद हुए मनोज तिवारी, दे डाला इतना बड़ा बयान

आईपीएल के पंद्रावें संस्करण में कुल 70 मुकाबले होने है। अब तक 24 मुकाबले खेले जा चुके है। कल रात हुए रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से मात देकर जीत हासिल की।हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस अपने पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is 7fe13-16499600758981-1920-1-1024x527.webp

टीम 5 में से 4 मुकाबले जीतकर टॉप पर बनी हुई है। सीजन की शुरुवात से पहले कमज़ोर मानी जाने वाली गुजरात की टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको जवाब दे दिया है।बैटिंग,बॉलिंग,फील्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टाइटंस ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।14 अप्रैल को हुए मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। गुजरात की टीम के एक समय पर 53 रनों पर 3 विकेट गिर गए,फिर क्रीज पर आए टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला। हार्दिक में 167.31 के स्ट्राइक रेट 52 गेंदों में 8 चौकों व 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड नाबाद 87 रनों की पारी खेली। कप्तान का साथ युवा अभिनव मनोहर ने बखूबी निभाया। मनोहर ने 28 गेंदों में 43 रन जोड़े वहीं आखिरी में डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 31 नाबाद रनों की पारी खेली।टीम ने 192/4 रन बनाए।

194 रनों के टारगेट का पीछा राजस्थान की टीम नही कर पाई। राजस्थान 155/9 ही बना पाई,RR की टीम को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा।टाइटंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने काफी सुर्खियां बटोरी। बैटिंग,बॉलिंग,फील्डिंग में कमाल करने वाले हार्दिक पांड्या ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी हार्दिक पांड्या को छोटे फॉर्मेट में भारत की कप्तानी का प्रबल दावेदार बता रहे है।हार्दिक की कप्तानी से प्रभावित होकर तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा”अगर कभी इस बात पर बहस होती है कि टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए कौन आएगा या छोटे प्रारूप में यह कौन कर सकता है तो मुझे लगता है कि यह @hardikpandya7 ही होंगे, हाँ जितना भी ज्यादा कम मैंने उसे इस #IPL में देखा है जहाँ तक उसके नेतृत्व कौशल का संबंध है , मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं #RRvGT”।

T-20 क्रिकेट वर्ल्ड 2021 में हार्दिक का टीम में सिलेक्शन होना काफी विवादित चर्चाओं में रहा। टीम के खराब प्रदर्शन के चलते हार्दिक को राष्ट्रीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन हार्दिक को नेशनल टीम में जगह दिला सकता है।