KL Rahul : आलोचनाओं का शिकार हो रहे केएल राहुल स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘कोई भी परफेक्ट नही…’

तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर है. पहले टी20 मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने कहा है कि वह आगामी टी20 क्रिकेट विश्वकप के लिए एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सुधार करने और टीम पर अधिक प्रभाव डालने की दिशा में काम कर रहे हैं. खराब फॉर्म की वजह से केएल राहुल की कड़ी आलोचना हो रही है. एशिया कप 2022 में केएल राहुल ने 5 मुकाबलों में केवल 132 रन बनाए.

स्ट्राइक रेट पर खड़े होते हैं सवाल- खराब फॉर्म के साथ -साथ ही केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर भी लगातार सवाल खड़े होते हैं. 61 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में केएल राहुल का औसत स्ट्राइक रेट 140.91 का है. लेकिन कई मौकों पर वह तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आते हैं. हालांकि उपकप्तान केएल राहुल का मानना है कि कोई भी खिलाड़ी परफेक्ट नहीं होता है. वह भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए खासतौर पर स्ट्राइक रेट सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

मोहाली में होने वाले टी20 मुकाबले से पहले केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “देखें यह जाहिर तौर पर कुछ ऐसा है जिस पर हर खिलाड़ी काम करना चाहता है. कोई भी खिलाड़ी परफेक्ट नहीं है. हर कोई अपने आप में सुधार करने के लिए काम कर रहा है. जाहिर तौर पर स्ट्राइक रेट ओवरऑल बेसिस पर देखे जाते हैं. आप यह नहीं कह सकते कि बल्लेबाज एक निश्चित स्ट्राइक रेट पर खेले. क्या उसके लिए 200 के स्ट्राइक रेट से खेलना महत्वपूर्ण है या फिर 120- 130 पर खेलते हुए टीम को जीत दिलाना. यह एक ऐसी चीज है जिस पर कोई बात नहीं करता है.”

उपकप्तान केएल राहुल ने आगे कहा,“यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं काम कर रहा हूं. पिछले 10-12 महीने में प्रत्येक खिलाड़ी को जो रोल दिया गया है वह बहुत स्पष्ट है और हर कोई उसके लिए काम कर रहा है. मैं सिर्फ इस दिशा में काम कर रहा हूं कि एक सलामी बल्लेबाज के रूप में मैं खुद को बेहतर कैसे कर सकता हूं और जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो अपनी टीम पर कैसे प्रभाव डाल सकता हूं.”