Jasprit Bumrah को मिली टेस्ट टीम की कमान, Kapil Dev के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होगें बुमराह

डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है. टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना संक्रमित होने के कारण टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.

बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के 36वें कप्तान होंगे. 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले वह पहले तेज गेंदबाज होंगे. जसप्रीत बुमराह के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. ऐसा करने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है.

कपिल देव फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर थे

1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर थे. वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह प्योर तेज गेंदबाज है, हालांकि बुमराह ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर लेते है. पर उनका नाम ऑलराउंडर की लिस्ट में शुमार नहीं है. कपिल देव के बाद कई ऑलराउंडर ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली पर कपिल देव व जसप्रीत बुमराह की तरह कोई भी प्योर तेज गेंदबाज नहीं था .

इन ऑलराउंडर की सूची में सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) व रवि शास्त्री(Ravi Shastri) जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है. हालांकि यह मीडियम फास्ट बॉलर रहे हैं. कपिल देव ने साल 1983 से लेकर 1987 तक भारतीय टीम की कप्तानी संभाली. कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 34 मुकाबले खेले जिनमें चार मुकाबलों में जीत, तो सात मुकाबलों में हार और वहीं 22 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानो की बात की जाए तो विराट कोहली(Virat Kohli) का नाम सबसे ऊपर आता है. विराट कोहली, एमएस धोनी(MS Dhoni) व सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानो में से एक हैं. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 68 टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 40 टेस्ट मुकाबले जीते हैं. 40 टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल करने वाले कोहली पहले कप्तान हैं.

टेस्ट मैच के लिए चयनित भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत( विकेटकीपर),केएस भरत( विकेटकीपर),मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन,शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी,प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव