Kapil Dev का 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर Jasprit Bumrah इस मामले में बने भारत के नंबर 1 बॉलर

भारत व इंग्लैंड के बीच स्थगित टेस्ट मुकाबला जारी है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम के पास कुल 257 रनों की बड़त है वहीं सात विकेट हाथ में है. तीसरे दिन खेल खत्म होने तक एक छोर पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 50 रनों पर नाबाद वहीं ऋषभ पंत(Risabh Pant) 30 रनों पर नाबाद बने हुए हैं.

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) का टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन जारी है. बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में बुमराह छाए हुए है. स्टुअर्ट ब्रॉड(Stuart Broad) के एक ओवर में 29 जड़कर बुमराह ने ब्रायन लारा(Brian Lara) का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. बल्लेबाजी में रिकॉर्ड बनाने के बाद अब बुमराह ने कपिल देव (Kapil Dev) का 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह अब टेस्ट क्रिकेट के पहले 30 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.

बतौर तेज गेंदबाज पहले 30 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के नाम था. कपिल देव ने पहले 30 टेस्ट मैचों 124 विकेट लिए थे. इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लेकर बुमराह कपिल देव के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. बुमराह के नाम पहले 30 मुकाबलों में 126 विकेट हो गए हैं. वह पहले 30 मुकाबलों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बता दें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी साल 1981 में कपिल देव ने 30वां टेस्ट मुकाबला खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में कपिल देव ने 7 विकेट चटकाए थे.

https://twitter.com/Cric_Resanth/status/1543245465721847808?t=4EiPuryhq1J2h1RcuTRV_w&s=19

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. क्रिकेट के इस प्रारूप में बुमराह ने बहुत कम समय में कामयाबी हासिल कर ली है. बुमराह के इस छोटे से टेस्ट कैरियर में कई बड़ी उपलब्धियां शामिल है.