Dhoni vs Gambhir: क्या गंभीर के कुत्ते का नाम है ओरियो? धोनी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सामने आया वीडियो -देखें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव आए थे. जिसके बाद फैंस को लगा था कि माही कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं. लेकिन लाइव के दौरान वह टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बिस्किट कंपनी ओरियो का विज्ञापन करते हुए नजर आए. साल 2011 क्रिकेट विश्व कप जीत का क्रेडिट उन्होंने ओरियो को भी दिया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उनके बच्चों को कुत्ते के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. फैंस इस वीडियो को एमएस धोनी के विज्ञापन के साथ जोड़कर देख रहे हैं. लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमएस धोनी ने पत्रकार से कहा कि 2011 में कंपनी लॉन्च हुई थी और इसके बाद ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता. अब इस साल भी वर्ल्ड कप है और इस साल एक बार फिर यह कंपनी लॉन्च हो रही है.

यानी उन्होंने 2011 क्रिकेट विश्वकप का क्रेडिट ओरियो कंपनी को भी दिया. धोनी के उस लाइव सेशन के बाद अब गंभीर ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उसे धोनी के ओरियो विज्ञापन के खिलाफ माना जा रहा है. हालांकि इस वीडियो में गंभीर ने ओरियो को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनकी बेटी एक कुत्ते को ओरियो नाम से पुकारती हुई नजर आ रही है.

गौतम गंभीर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकतें हैं कि उनकी एक बेटी चेयर पर चढ़ जाती है और एक कुत्ते को ओरियो कहकर बुलाती है. क्रिकेट फैंस इस वीडियो को धोनी के विज्ञापन से जोड़कर देख रहे हैं. कई फैंस ने कमेंट करते हुए यह सवाल भी पूछा कि कुत्ते का यह ओरियो नाम धोनी का वीडियो देखने के बाद रखा है क्या? गौरतलब है साल 2011 वर्ल्ड कप में गंभीर ने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि दूसरी ओर कप्तान एमएस धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे और विनिंग सिक्स भी लगाया था. इन दोनों खिलाड़ियों के अहम योगदान की वजह से भारतीय टीम 28 साल के लंबे अंतराल के बाद विश्व विजेता बनी.