IPL 2022 सीजन 15 : जाने किस खिलाड़ी को बनाया गया पंजाब किंग्स का नया कप्तान

IPL 2022 सीजन 15 : विश्वप्रसिद्ध T-20 लीग IPL ( Indian Premiere League) की शुरुवात 26 मार्च हो रही है। आईपीएल ऑक्शन में सभी दस टीमों ने अपनी टीम की जरूरतों के अनुसार खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। पंजाब किंग्स टीम ने ऑक्शन में जम कर पर्स मनी से प्लेयर्स का सिलेक्शन किया।

पंजाब किंग्स की टीम ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को 12 करोड़, अर्शदीप सिंह 4 करोड़ में रिटेन किया था। पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली IPL की इकलौती टीम है। पिछले तीन IPL सीजन से पंजाब किंग्स की कमान भारत के स्टार ओपनर व इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा उपकप्तान केएल राहुल के हाथों में थी। इस बार केएल राहुल को पंजाब किंग्स ने रिटेन नही किया। राहुल पंजाब किंग्स की बजाय लखनऊ सुपरगायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे।

पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करते हुए मयंक अग्रवाल को इस सीजन कप्तान होने की जानकारी दी। मयंक अग्रवाल इस सीजन के पहले टीम के उपकप्तान रह चुके है। IPL Season 15 में अब तक सभी टीमों के कप्तानों का नाम सामने आ चुका है, आज पंजाब किंग्स ने भी टीम की कप्तानी की कमान मयंक अग्रवाल के नाम कर दी है। RCB ने अब तक अपनी टीम के कप्तान का खुलासा नही किया है।

मयंक पंजाब किंग्स का पहला रिटेंशन है, मयंक 2018 से पंजाब किंग्स का हिस्सा है, इससे पहले अग्रवाल टीम की उपकप्तान रहे है, पिछले सीजन राहुल की गैरमौजूदगी में कुछ मैचों में टीम की कप्तानी की है।

मयंक अग्रवाल ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा,”मैं 2018 से पंजाब किंग्स में हूं और मुझे इस शानदार यूनिट का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व है। मुझे खुशी है कि मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला।मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से लेता हूं, लेकिन साथ ही, मुझे विश्वास है कि इस सीजन में पंजाब किंग्स टीम में हमारे पास मौजूद प्रतिभा के साथ मेरा काम आसान हो जाएगा।हमारे पास हमारे रैंक में कुछ बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं, साथ ही कई प्रतिभाशाली युवा भी हैं जो अवसर को हथियाने और उसके साथ चलने के लिए उत्सुक हैं।हमने हमेशा खिताब जीतने की उम्मीद में मैदान में कदम रखा है और एक टीम के रूप में हम एक बार फिर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाने के इस लक्ष्य की दिशा में काम करेंगे।”

टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने कहा,”मयंक मेहनती उत्साही और एक टीम के खिलाड़ी हैं जिनमें एक कप्तान के लिए आवश्यक सभी गुण हैं। मुझे विश्वास है कि वह इस टीम को एक सफल अभियान की ओर ले जाएंगे।”

आईपीएल की शुरुवात 26 मार्च से हो रही है, होने वाले सभी मैच मुंबई व पुणे में खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स की निगाहें अपनी maiden IPL Trophy जीतने की होगी।