दूसरे टेस्ट के लिए भारत के प्लेयिंग 11 कि सूची जारी, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज करेंगे डेब्यू

डेस्क : शनिवार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जाएगा।आज बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेयिंग 11 कि सूची जारी कर दी है।टीम में कुल 4 बदलाव किए गए हैं। शुभमन गिल एवं मोहम्मद सिराज को टेस्ट कैरियर में आगाज करने का मौका दिया गया।तो वहीं रिद्धिमान शाहा के स्थान पर ऋषभ पंत को टीम में जगह दिया गया है।रविन्द्र जडेजा को बतौर ऑल राउंडर टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि के एल राहुल विराट कोहली के स्थान पर टीम में जगह नहीं बना सके।मालूम हो कि पैटरनिटी छुट्टी लेकर कोहली भारत वापसी कर चुके हैं और उनकी जगह अब शेष बचे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे करेंगे भारत कि कप्तानी।इससे पूर्व भारत पहला टेस्ट एडिलेड में गंवा चुका है।भारतीय टीम के लिए कोहली के गैरमौजूदगी में वापसी करना काफी कठिन होने वाला है,क्रिकेट एक्सपर्ट कि माने तो भारत को अपना उच्च स्तर कर खेल दिखाना होगा अगर इस सीरीज में वापसी करनी है तो।

प्लेयिंग 11 : अजिंक्य रहाणे,मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा, हनूमा वीहारी,ऋषभ पंत,रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन,उमेश यादव,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज।