मेलबर्न में भारत की ऐतिहासिक जीत, AUS को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 से की बराबरी

डेस्क : दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकट से हरा दिया है और इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।भारत को चौथे पारी में जीतने के लिए मात्र 70 रनों का लक्ष्य मिला जिसे 2 विकट गंवा कर भारतीय टीम में आसानी से हासिल कर लिया। मेलबर्न में भारत का ये चौथा टेस्ट जीत है।एडिलेड में बुरी तरह से हारने के बाद मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकट से हराकर भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा है।

एडिलेड टेस्ट हारने के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाएगी लेकिन अजिंक्य रहाणे कि कप्तानी में भारतीय टीम ने यह कर दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को उनके है सरजमीं पर हरा दिया। चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के 4 शेष विकट चटकाने थे जिसे भारतीय गेंदबाज ने बिना ज्यादा रन खर्च किए ऑस्ट्रेलिया को 200 पर ही समेट दिया।भारत को 70 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 2 विकट के नुक़सान पर हासिल कर लिया। शुबमन गिल और अजिंक्य रहाणे ने भारत को जीत दिलाई।भारत के लिए मयंक अग्रवाल और चेटश्वर पुजारा का खराब फॉर्म सिर दर्द बनकर उभरा है।