IND Vs WI : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, स्टार प्लेयर को सौंपी गई टीम की कमान

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का की घोषणा कर दी गई है. भारतीय व वेस्टइंडीज टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को वहीं उप- कप्तानी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंपी गई है.

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं रविंद्र जडेजा उप कप्तानी संभालेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी -20 व वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होना है, जहां पर 3 वनडे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई(BCCI) द्वारा वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा(रोहित Sharma), विराट कोहली(Virat Kohli), केएल राहुल(KL Rahul), ऋषभ पंत(Risabh Pant), जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है.

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए चयनित भारतीय टीम

शिखर धवन(कप्तान), रविंद्र जडेजा(उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन(विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल (Axar Patel),आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

भारतीय टीम में कुछ स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है, इनमें संजू सैमसन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज जैसे नाम शामिल हैं. वहीं ईशान किशन, शुभमन गिल को भी इस सीरीज में मौका दिया जा रहा है.भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे व पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है अभी भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया(BCCI) की तरफ से सिर्फ वनडे टीम का ऐलान किया गया है.

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा

  1. पहला वनडे – 22 जुलाई, 7:00 बजे
  2. दूसरा वनडे – 24 जुलाई, 7:00 बजे
  3. तीसरा वनडे – 27 जुलाई, 7:00 बजे
  • पहला टी- 20 मुकाबला -29 जुलाई
  • दूसरा टी-20 मुकाबला – 1 अगस्त
  • तीसरा टी-20 मुकाबला – 2 अगस्त
  • चौथा टी-20 मुकाबला – 6 अगस्त
  • पांचवां टी-20 मुकाबला- 7 अगस्त

बीसीसीआई की ओर से सिर्फ वनडे सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हुई है. पांच मैचों की टी -20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा बाद में की जायेगी. टी-20 सीरीज में सीनियर प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. साल के अंत में होने वाले टी- 20 विश्वकप की तैयारी का यह अहम हिस्सा है.