IND vs SL : रोहित शर्मा बने आधिकारिक तौर पर टेस्ट कप्तान

डेस्क : भारतीय टेस्ट क्रिकेट की कमान संभालते अब नजर आएंगे रोहित शर्मा । एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट व टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई है । भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले 2 टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तान व भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगें।

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया( बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया कि – सीनियर सिलेक्शन कमिटी द्वारा रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट कप्तान पद के लिए चुना गया है । साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी। विराट के इस फैसले से सभी हैरान थे । विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहें है । विराट की टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद यह काफी चर्चित विषय था कि टेस्ट टीम की कमान किसको सौंपी जाएगी ? श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आज टीम की घोषणा हुई । 18 सदस्यीय चयनित टीम की बागडोर रोहित शर्मा को सौंपी गई है ।

वहीं आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विकेटकीपर बैट्समैन रिद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को चयनित 18 सदस्यीय में जगह नहीं मिली, जबकि भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम में वापसी कर रहे है ।

18 सदस्यीय टीम में शामिल है – रोहित शर्मा (कप्तान) , प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल , विराट कोहली , श्रेयस ईयर, हनुमा बिहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार , मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ।

बीसीसीआई के चेयरमैन चेतन शर्मा ने कहा – ‘ रोहित शर्मा हमारे देश के नंबर 1 क्रिकेटर है। वह एकदम फिट है। भारतीय टेस्ट कप्तानी के पद के लिए स्पष्ट विकल्प है ।’ रोहित शर्मा अब भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए है।