IND VS NZ: दीपक चाहर ने मारा गगनचुंबी छक्का, तो कैप्टन रोहित शर्मा हो गए फैन..किया सेल्यूट, देखें- VIRAL VIDEO

डेस्क: भारतीय टीम इन दिनों T20 मैच में न्यूजीलैंड टीम को तीनों टेस्ट मैच में हरा दिया, आखिरी T-20 मैच में न्यूजीलैंड को 73 रनों से करारी शिकस्त दी, इस मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, क्योंकि अक्षर पटेल 3 ओवर में मात्र 9 रन देकर तीन विकेट चटका दिए, वही इस मैच में कैप्टन रोहित शर्मा, दीपक चाहर (Deepak Chahar) और हर्षल पटेल का भी शानदार प्रदर्शन रहा,

बता दे की रोहित ने 31 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाये, वही हर्षल पटेल (11 गेंदों पर 18 रन) और चाहर 8 गेंदों पर नाबाद 21 रन के योगदान से टीम इंडिया 184 रन बनाने में सफल रही, भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में 50 रन जुटाये। जो कि अपने आप में एक बड़ी बात है,

हर्षल पटेल ने हिटविकेट होने से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पर छक्का लगाया, लेकिन आखिरी ओवर में चाहर ने कमाल कर दिया, बता दे की दीपक चाहर अंतिम ओवर में एडम मिल्ने की जमकर पिटाई की, चाहर ने 20वें ओवर में 2 चौकों के अलावा एक 95 मीटर लंबा छक्का भी लगाया, इस छक्के को देख रोहित भी हैरान रह गए और उन्होंने दीपक चाहर को सैल्यूट किया।

मैच के बाद कैप्टन रोहित शर्मा ने टीम के नए युवा खिलाड़ी हर्षल और चाहर की तारीफ भी की, रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘”हम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं खुश हूं।” आगे उन्होंने कहा “अगर आप दुनिया भर की टीमों पर गौर करो तो उनके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं… आठवें और नौवें नंबर का बल्लेबाज अहम भूमिका निभा सकता है।