IND vs ZIM: कप्तान के तौर पर कैसे हैं KL Rahul ? मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा

तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली है. केएल राहुल(KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. और दोनों ही मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की है. दूसरे वनडे के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) ने कप्तान केएल राहुल की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कप्तान केएल राहुल अपने गेंदबाजों को पूरी छूट देते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि टीम का माहौल बहुत अच्छा है. सिराज ने अपनी गेंदबाजी पर भी प्रतिक्रिया दी.

मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा, “मैंने वेस्टइंडीज दौरे और इंग्लैंड दौरे में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. पहले मैच में लय अच्छी थी इसलिए मेरा प्लान इसे बनाए रखना था. मैं इस बात की फिक्र नहीं कर रहा था कि विकेट मिलेंगे या नहीं.”

कप्तान केएल राहुल पर बात करते हुए मोहम्मद सिराज ने कहा, “बहुत ही अच्छा माहौल है. केएल भाई ने गेंदबाजों को पूरी फ्रीडम दी है. इस वजह से माहौल काफी अच्छा है. मैं अपनी गेंदबाजी को काफी इन्जॉय कर रहा हूं. मेरे पास काफी पहले से ही आउटस्विंग थी लेकिन मैं उसको लेकर कॉन्फिडेंट नहीं था. लेकिन अब इस पर मैंने काफी काम किया है.”

https://twitter.com/KlCoverdrive/status/1561042012542889985?t=G-dSr7syFUc5mlX0q5OSDg&s=19

गौरतलब है सिराज का अब तक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उन्होंने 10 अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबलों में 13 विकेट लिए हैं. जबकि 13 टेस्ट मैचों में 40 विकेट हासिल किए हैं. वहीं पांच टी-20 मुकाबलों में 5 विकेट लिए हैं. घरेलू मैचों में भी वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वजह से भी सिराज में काफी सुधार आया है.