Hardik Pandya की Mumbai Indians में होगी वापसी, गुजरात टाइटंस ने कप्तान को रिलीज करने का लिया फैसला

विश्व प्रसिद्ध टी20 लीग IPL से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रिलीज करने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापसी कर रहे हैं. वहीं स्टार बैटर शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी से स्वैप किया गया है. हालांकि वो खिलाड़ी कौन है, इसकी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है. पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के गुजरात में आने की खबरें आ रही थी. वहीं अब बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से हार्दिक को स्वैप किया जाएगा.

साल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम ने IPL में डेब्यु किया था.पहले सीजन में ही टीम ने हार्दिक की कप्तानी में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. IPL 2023 में भी गुजरात की टीम फाइनल में पहुंची, जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने साल 2015 में अपने IPL करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी. आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को 10 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था. हार्दिक ने टीम की कामयाबी में अहम रोल निभाया और 4 IPL खिताब जीते. पंड्या 2021 तक मुंबई इंडियंस में रहे. IPL 2021 मुंबई इंडियंस के साथ उनका आखिरी सीजन रहा. IPL 2022 में हार्दिक गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा बने और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया.