Eng Vs NZ: विकेटकीपर के हाथ से छूटा तो पैरों से पकड़ा यह अनोखा कैच -देखें वीडियो

अंग्रेजी में कहावत है, “कैचेस विंस यू मैचेज”. लगभग यह सच ही होता है. खेल मैदान पर आपको अक्सर कुछ अनोखे व हैरान कर देने वाले कैच देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक अनोखा कैच देखने को मिला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन. दूसरी पारी में 102वां ओवर डालने वाले जैक लीच ने नील वागनर को जैसे ही गेंद डाली, वागनर बीट हुए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सैम बिलिंग्स के दास्तानों की ओर चली गई.

दास्तानों से टपकी, पैरों में फसी

सैम बिलिंग्स ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की, पर उनके दास्तानों से वह फिसल गई. गेंद को नीचे गिरता देख बिलिंग्स ने दोनो पैरों को जोड़ लिया, जिससे गेंद उनकी थाइज पर अटक गई. इसके बाद उन्होंने बॉल को निकाल लिया. सैम बिलिंग्स को बेन फोक्स की जगह टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें बेन फोक्स कोरोना से संक्रमित हो गए थे.

जैक लीच ने झटके दस विकेट

इंग्लैंड के गेंदबाज जैक लीच ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए. एक मैच दस विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया. लीच ने 106वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट को बोल्ड कर न्यूजीलैंड की पारी को 326 रनों पर समेट दी. इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पॉट्स ने 3, वहीं जेमी ओवरटन व जो रूट ने 1-1 विकेट लिया.

न्यूजीलैंड ने दिया था 296 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 296 रनों की जरूरत है. इंग्लैंड के दो विकेट एलेक्स लीश 9 और जैक क्रॉले 25 का विकेट गवां दिया. यह देखना मज़ेदार होगा कि इंग्लैंड यह मुकाबला जीतकर मेहमान टीम को क्लीन स्वीप करने पाने में सफल होती है या नही.