आयरलैंड में शतक ठोक दीपक हुड्डा ने रचा इतिहास कहा – जब कोई और विकल्प नही था तो बनना पड़ा योद्धा

भारतीय स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का प्रदर्शन आयरलैंड दौरे पर शानदार रहा उन्होंने दूसरे टी – 20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया . हुड्डा ने 57 गेंदों में तेज- तर्रार 104 रनों की पारी खेली. भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं दीपक हुड्डा.

शुरुवाती ओवरों में की बल्लेबाजी

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुडा पर नई गेंद का सामना करने की जिम्मेदारी थी. दीपक हुड्डा का मानना है कि जब उन्हें नई गेंद से सामना करना पड़ा तो उन्हें एक योद्धा की तरह तैयार होना पड़ा. हुड्डा का मानना है कि उनके पास उनके पास इस चुनौती का सामना करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए हुड्डा ने कहा,“ मैंने कभी पारी की शुरुआत नहीं की लेकिन ऊपरी क्रम का बल्लेबाज होने की वजह से आपके पास चुनौतियों से लड़ने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता.”

आक्रामकता की वजह से चीजें सही रही, मैं खुश हूं

उन्होंने कहा, “मेरा ऐसा मानना है कि अगर आपके पास कोई और रास्ता नहीं होता तो आप एक योद्धा की तरह क्यों नहीं सोचते? मेरा यही मानना है और मैं इसी तरीके से सोचता हूं जिसकी वजह से ही चीजें मेरे पक्ष में रही और मैं खुश हूं कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया.” भारतीय टीम में कई नए नए खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने भी इस बात को स्वीकार किया की टीम में जगह बनाने में बहुत कंपटीशन है आपको आसानी से जगह नहीं मिल सकती.

राष्ट्रीय टीम में बने रहना है कठिन

हुड्डा ने आगे बढ़ते हुए कहा, “सच कहूं तो भारतीय टीम में जगह बनाना और फिर अपनी जगह पक्की करना मुश्किल है. लेकिन जब आप राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हैं तो आप अपने बारे में नहीं सोचते बल्कि आप अपनी टीम के हित के बारे में सोचते हैं.”

भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के तीसरे ओवर में आउट होने के बाद दीपक हुड्डा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. दीपक हुड्डा ने 9 चौके और 6 छक्के की मदद से टी – 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया.उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो आयरलैंड टीम के खिलाफ खेल कर हमें बहुत मजा आया और आयरलैंड की टीम ने हमारे खिलाफ काफी अच्छा क्रिकेट खेला’.

कप्तान हार्दिक पांड्या की सराहना

कीदीपक हुड्डा ने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की. हुड्डा ने कहा, ‘जाहिर तौर पर वह काफी अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व कर रहे है. उन्होंने आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी की कमान संभाली और खिताब जीत तक पहुंचाया.मैं उनके लिए खुश हूं और वह जिस तरह से जिम्मेदारी ले रहे हैं मुझे उन पर गर्व है, वह बहुत अच्छा कर रहे हैं.’

दीपक हुड्डा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 176 रनों की साझेदारी की. भारतीय पारी के दौरान संजू सैमसन ने भी कैरियर की सबसे अच्छी पारी खेलते हुए 77 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम था जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रन जोड़े थे.