Ind Vs IRE : कप्तान Hardik Pandya को नापसंद है यह खिलाड़ी, प्लेइंग इलेवन में नही मिलने वाली जगह

Ind Vs IRE: भारतीय टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है. दोनो टीमों के बीच पहला मुकाबला आज खेला जाना है. भारतीय टीम का यह स्टार खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहा है. इस युवा खिलाड़ी को कप्तान पांड्या प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर सकते हैं.

भारत बनाम आयरलैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज़ आज से हो रहा है. राहुल, रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है. टीम एक तरफ जहां स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका सीरीज में हार का कारण रहा स्टार खिलाड़ी भी शामिल है. ऐसे में कप्तान पांड्या उसे बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

इस खिलाड़ी को नही मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. ऋतुराज को ईशान किशन के साथ ओपनिंग का मौका दिया गया था. उनके नाम के अनुसार उनसे प्रदर्शन की उम्मीद थी पर वह उन उम्मीदों पर खरे नही उतरे. ऐसे में उन्होंने प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है.

बुरे फॉर्म से गुजर रहें है ऋतुराज

ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला इन दिनों खामोश चल रहा है. साउथ अफ्रीका सीरीज में चार मैचों सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी गायकवाड़ के बल्ले से आई. चार मैचों में ऋतुराज ने मात्र 96 रन बनाए. ऐसे में उनके लिए टीम में जगह बनाना आसान नही होगा.

गायकवाड़ की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ऋतुराज गायकवाड़ की जगह वेंकटेश अय्यर को मौका दे सकते हैं. पहले मुकाबले में ईशान किशन – वेंकटेश अय्यर की जोड़ी नजर आ सकती है. वेंकटेश अय्यर पहले ओपनिंग कर चुके है, उनका अनुभव टीम के लिए मददगार साबित हो सकता है.

आयरलैंड सीरीज के लिए चयनित भारतीय क्रिकेट टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक