‘बुमराह को जान- बूझकर किया गया चोटिल’, पूर्व सलामी बल्लेबाज ने दिया सनसनीखेज बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्ड 2022 से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. एशिया कप 2022 में भी वह चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे. बुमराह टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज है. उनका चोट की वजह से बाहर होना टीम इंडिया के लिए गहरी छती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. बुमराह के चोटिल होने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है.

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका- टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से जसप्रीत बुमराह का बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है. उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजी की जान माना जाता है. बता दें पीठ में दर्द की गंभीर समस्या (स्ट्रेस फ्रैक्चर) की वजह से बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है. गौरतलब है कि वह तीसरी बार स्ट्रेस फैक्चर का शिकार हुए हैं. एशिया कप 2022 में भी इस वजह से ही वे हिस्सा नहीं ले पाए थे.

भारतीय दिग्गज का सनसनीखेज बयान- टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर(Wasim Jaffer) का मानना है कि भारतीय टीम ने बुमराह की वापसी को लेकर जल्दबाजी कर दी. ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा,“हो सकता है कि स्ट्रेस फैक्चर पहले से ही रहा हो. इतना ज्यादा नहीं लेकिन हो सकता है कि यह दो मैच खेलने के बाद प्रेशर से बिगड़ गया हो. उन्हें मैच खिलाने को लेकर जल्दबाजी कर दी गई.” वसीम जाफर ने कहा कहीं ना कहीं ये टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करता है.

बुमराह को आराम की दी सलाह- जाफर ने आगे बात करते हुए कहा,“मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको टीम में वापस लाने से अच्छा होता है कि बुमराह को कुछ और वक्त दिया जाता ताकि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हो जाते. मुझे नहीं पता कि उनकी चोट कितनी सीरियस है लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें और समय मिलना चाहिए था.” बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में वह दर्द की वजह से नहीं खेल पाए थे. लेकिन आखिरी दो मैचों में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे.