Bumrah और Jadeja हुए बाहर, टी20 वर्ल्ड में ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI

टी20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन भी बदल जाएगी. आइए नजर डालते हैं भारतीय टीम की बेस्ट प्लेइंग 11 पर जो टीम इंडिया को ट्रॉफी जिता सकते हैं.

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI- भारतीय टीम की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे वही नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखाई देंगे और के तौर पर भारतीय टीम नंबर पांच पर हार्दिक पांडे को बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकती हैं नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज और खतरनाक फिनिशर दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है वही नंबर 7 पर ऑलराउंडर अक्षय पटेल बल्लेबाजी कर सकते हैं शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अक्षय पटेल गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूती देगें.

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका- स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम में यजुवेंद्र चहल का चुना जाना तय है. चहल के पास लेग स्पिन गेंदबाज़ी की वेरिएशंस है. वह विरोधी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हषर्ल पटेल को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.